भीनमाल को नवीन जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Demand-raised-to-make-Bagoda-an-assembly-constituency |
बागोडा को विधानसभा क्षेत्र बनाने की रखी मांग - Demand raised to make Bagoda an assembly constituency
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS राज्य सरकार द्वारा कुछ नवीन जिलों की समाप्ति की घोषणा से बागोड़ा उपखंड के पुनः पूर्ववर्ती जिले जालोर में सम्मिलित होने पर बागोड़ा उपखंड संघर्ष समिति के प्रमुख एवं नांदिया ग्राम पंचायत के संरपच हिंगलाजदान चारण ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत कर आभार स्वरूप अभिनंदन पत्र भेंट कर भीनमाल को नवीन जिला बनाने, बागोड़ा उपखंड पर सभी विभागीय कार्यालय खुलवाने एवं आगामी परिसीमन में बागोड़ा को विधानसभा बनाने की अपनी मांग रखी।
बागोड़ा उपखंड संघर्ष समिति के प्रमुख सरपंच हिंगलाज एम नांदिया ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्ष 2025 के शुभारंभ में ही बड़े उपहार स्वरूप हमें फिर से हमारे पूर्ववर्ती जिले जालोर में सम्मिलित करने के लिए सहृदय आभार स्वरूप संयोजक धुंखाराम राजपुरोहित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास जाकर हमारी संघर्ष समिति से धुंखाराम राजपुरोहित एवं सरपंच हिंगलाज एम नांदिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत कर अभिनंदन पत्र में लिखित विषय बताया गया था ।
उस समय पुखराज बगोटी भी साथ थे एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया उसमें लिखित किया की बागोड़ा उपखंड संघर्ष समिति के बेन्नर तले आमजन के लंबे संघर्ष पर हमारी संवेदनशील सरकार के द्वारा लिए गये निर्णय कुछ नवीन जिलों की समाप्ति के फैसले से हमारे उपखंड को पुनः पूर्ववर्ती जालोर में सम्मिलित हो जाने पर आपको अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए समस्त क्षेत्रवासी अभिभूत हैं।
मुख्यमंत्री को राइजिंग राजस्थान, जल समझौते, उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत सहित वन स्टेट वन इलेक्शन जैसे कई ऐतिहासिक फैसलो से आमजन में बढ़े अपार विश्वास के फलस्वरूप भीनमाल को नवीन जिला बनाने, बागोडा में उपखंड स्तरीय सभी कार्यालय खुलवाने एवं बागोड़ा उपखंड को आगामी परिसीमन में विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए आग्रह के साथ यह कामना की कि राजस्थान प्रदेश आपके कुशल नेतृत्व में प्रगति के नए पायदान चढ़ते हुए देश में शीर्ष राज्य की श्रेणी में शामिल होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें