5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
5-liters-of-illegal-handmade-liquor-recovered-accused-arrested |
5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 19 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रामसीन थाना पुलिस ने 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस थाना रामसीन के थानाधिकारी तेजू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध शराब बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ यह सटीक कार्रवाई की।
पुलिस ने प्रकाश कुमार (36 वर्ष) पुत्र पुनमाराम, जाति बागरी, निवासी धानसा, थाना रामसीन जिला जालोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
भूराराम (सहायक उपनिरीक्षक)
धीरजसिंह (कानि 683)
जयंतीलाल (कानि 989)
रामनिवास (कानि 916), चौकी मोदरा
शराब माफियाओं पर पुलिस की सख्ती जारी
रामसीन थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों और माफियाओं के बीच खलबली मच गई है। पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिले में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें