282 नेत्र रोगियों की जांच की गई एवं 28 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किये गये - BHINMAL NEWS
![]() |
282-eye-patients-were-examined-and-28-were-selected-for-cataract-operation |
282 नेत्र रोगियों की जांच की गई एवं 28 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किये गये - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम निम्बावास में स्व. गजराम सुपुत्र रगाराम पटेल की पुण्य स्मृति में नरिंगाराम सुपुत्र रगाराम पटेल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिन्द आॕपरेशन शिविर आयोजित किया गया ।
ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र, आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॕस्पिटल जालोर तथा जिला अन्धता निवारण जालोर के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर दलपतसिंह, इन्दरसिह, दूर्गाराम गोयल, डाॕ. गीता बहन, चमनाराम पटेल, नरिंगाराम पटेल, तलकाराम पटेल, डाॕ. अनुराग ठाकुर एवं उनकी समस्त टीम के मुख्य आतिथ्य में स्वागत सत्कार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर दो मिनट प्रभु स्मृति में बैठकर विधिवत कैम्प का उद्घाटन किया गया ।
इस मौके पर गीता बहन ने कहा कि यह 132 वां कैम्प है और इस नये वर्ष 2025 का तीसरा कैम्प है । साथ ही खुशी की यह बात है कि 132 कैम्पों मे से 5 कैम्प नरिंगाराम पटेल द्वारा करवाये गये है । कुल कैम्पों में लगभग 7500 से 8000 तक आसपास के क्षेत्र से नि:शुल्क आॕपरेशन करवाये गये । जिसमें परमपिता परमात्मा की असीम कृपादृष्टि से सभी आॕपरेशन सफल हुए ।
साथ ही आयोजक परिवार का गांव के लोगो के प्रति, परिवार के प्रति तथा भ्रातत्व प्रेम देखते ही बनता है । जो वर्तमान समय को देखते हुए एक मिसाल कायम करता है । ऐसे पुण्य के कार्य सदा करते रहे और दुआओं से अपनी झोली भरते रहे ।
नरिंगाराम ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे इस प्रकार के सदकार्यों को करने की प्रेरणा ब्रह्माकुमारी गीता बहन से ही मिली है । आगे भी ऐसे पुण्य कार्य करने की प्रेरणा आपसे मिलती रहे । इस अवसर पर चाय नाश्ता की व्वस्था की गई साथ ही जरुरतमन्द को दवाई और चश्मे नि:शुल्क प्रदान किए गए । आॕपरेशन योग्य मरीजों को आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॕस्पिटल जालोर ले जाकर नि:शुल्क आॕपरेशन कर आपको वापिस निम्बावास छोडा जाएगा| ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि डाॕ. अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में उनकी टीम ने कुल 282 मरीजों की आंखो की जांच करते हुए योग्य मरीजों को दवाई एवं चश्मे वितरित किए । इसी प्रकार 28 मरीजों को आॕपरेशन हेतु जालोर भेजा गया । जहां उनका अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा आॕपरेशन किया जाएगा ।
इस अवसर पर दिनेशपुरी गोस्वामी, दलाभाई चौधरी, मुकेश भाई प्रजापत, अर्जुन भाई जीनगर, गणेश भाई प्रजापत, नारायण भाई, कीर्ति बहन, मंजु बहन पटेल, अंजली बहन, पोसु माता, राधा बहन, रिन्कु बहन, शारदा माता, कुमुद माता, देवु माता, एवं निम्बावास गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें