मुकेश माधवानी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पुनः उदयपुर संयोजक नियुक्त - BHINMAL NEWS
![]() |
Mukesh-Madhwani-re-appointed-Udaipur-coordinator-of-PHD-Chamber-of-Commerce-and-Industry |
मुकेश माधवानी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पुनः उदयपुर संयोजक नियुक्त - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने उदयपुर के उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए मुकेश माधवानी को उदयपुर जिला संयोजक नियुक्त किया है।
इस जिम्मेदारी के साथ मुकेश माधवानी उदयपुर में व्यापार, उद्योग और पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने का काम करेंगे । पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है । जो पिछले 119 सालों से भारतीय उद्योग, व्यापार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित कर रही है। यह संस्था उद्योग और सरकार के बीच सेतु का काम करते हुए व्यापारिक विकास और आर्थिक सुधारों को बढ़ावा देती है। राजस्थान चैप्टर खासतौर पर पर्यटन, फिल्म निर्माण, वेलनेस और एडवेंचर स्पोर्ट्स, क्रषि, फ़ूडप्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है और उदयपुर जैसे शहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है।
अपनी नियुक्ति पर मुकेश माधवानी ने कहा कि पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी रहूंगा । उदयपुर पहले ही एक मशहूर पर्यटन और शादी गंतव्य बन चुका है । लेकिन मेरा उद्देश्य इसे व्यापार और उद्यमशीलता का भी प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र के उद्योगों को मजबूत करने और पर्यटन के नए आयाम जैसे फिल्म निर्माण, वेलनेस और एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए पूरी लगन से काम करूंगा। उन्होंने इस दायित्व के लिए राजस्थान चैप्टर प्रमुख दिग्विजय ढाबरिया का भी आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें