Bhinmal news
संयुक्त व्यापार महासंघ का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Participation-of-all-trade-associations |
सभी व्यापारिक संघ की रही सहभागिता - Participation of all trade associations
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS संयुक्त व्यापार महासंघ की ओर से स्थानीय क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर स्नेह मिलन व स्नेहभोज का आयोजन किया गया । पूरे जिले के सबसे बड़े संगठन द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए व्यापारी गण उमड़ पड़े ।
कार्यक्रम में विधायक डॉ समरजीतसिंह ने कहा कि व्यापार संघ अपने सदस्यों के हितों और कल्याण के लिए काम करता है । जिसके सुखद परिणाम भी देखने को मिल रहे है । व्यापार संघ, नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच संबंध को सुधारने में मदद करता है । व्यापार संघ, कामगारों में अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है ।
इस अवसर पर स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल के संचालक दिव्यस्वरूप स्वामी, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सीटीओ प्रकाश विश्नोई, एसीटीओ ओमप्रकाश विश्नोई, पूर्व पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, पूर्व पालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, रामेश्वर भाटी सी आई, मीठालाल जांगिड़ ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के सचिव नरेश सुखाड़िया, संरक्षक श्याम खेतावत, संरक्षक शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह भूतेल, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष पारसमल मोदी, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश महेश्वरी, संयुक्त व्यापार संघ के संगठन सचिव लक्ष्मण भाजवाड़, संयुक्त व्यापार संघ के प्रवक्ता देवेंद्र भंडारी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित भीनमाल पत्रकार संघ, मशीनरी एसोसिएशन, खाद्य व्यापार संघ, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन, मनिहारी एवं फुटवियर एसोसिएशन, बर्तन व्यापार संघ, रीको इंडस्ट्री एरिया एसोसिएशन, वस्त्र व्यापार संघ, कृषि मंडी मर्चेंट एसोसिएशन, पुस्तक व्यापार संगठन, मिष्ठान व्यापार संघ, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, हेयर एंड सेलून संघ, मोबाइल एसोसिएशन, हैंडलूम संगठन, सेनेटरी एसोसिएशन, नाश्ता संघ, हार्डवेयर एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन, बिल्डिंग मटेरियल संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित कई लोगों ने संयुक्त व्यापार महासंघ की ओर से स्थानीय क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर स्नेह मिलन व स्नेहभोज में भाग लिया ।
संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों एवं अन्य एशोसियेशन के प्रमुख सदस्यों का साफा पहना कर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें