शहीद दिवस पर गाँधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनट का मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
![]() |
On-Martyr-s-Day-tribute-was-paid-by-observing-2-minutes-silence-along-with-the-presentation-of-Gandhiji-s-favorite-hymns |
शहीद दिवस पर गाँधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ 2 मिनट का मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 30 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला प्रमुख राजेश कुमार सहित अतिथियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के बाद शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को आयोजित शहीद दिवस पर प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय जालोर के छात्र-छात्राओं ने रामधुन ‘‘रघुपति राघव राजा राम,............’’ के भजन की प्रस्तुति दी। केन्द्रीय विद्यालय के बालक ने हारमोनियम वाद्य यंत्र बजाने के साथ मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत व राबाउमावि प्रताप चौक जालोर व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय शिवाजी नगर की बालिकाओं ने गांधीजी का प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये .............’’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहीद दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, अतिरक्त जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित़, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भेराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भगवानाराम चौधरी सहित बालक व बालिकाएँ तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें