जालोर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरू: फर्म की लापरवाही पर कार्यादेश निरस्त, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का बड़ा बयान - JALORE NEWS
![]() |
Construction-of-Jalore-Medical-College-will-start-soon |
जालोर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरू: फर्म की लापरवाही पर कार्यादेश निरस्त, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का बड़ा बयान - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 27 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्पष्ट किया है कि जालोर मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र ही नवीन कार्यादेश जारी कर प्रारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) द्वारा पूर्व में जारी कार्यादेश के तहत ठेकेदार फर्म द्वारा लापरवाही बरतते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिसके चलते फर्म का कार्यादेश निरस्त कर दिया गया है।
निर्माण में देरी पर फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही
जोगेश्वर गर्ग ने जानकारी दी कि आरएसआरडीसी द्वारा 23 अक्टूबर, 2023 को कार्य प्रारंभ कर 22 जनवरी, 2025 तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन लगभग सवा साल बीत जाने के बावजूद ठेकेदार फर्म ने कार्य शुरू नहीं किया। इस लापरवाही के कारण फर्म का कार्यादेश निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर मेडिकल कॉलेज को जिले से हटाने संबंधी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा,
"जालोर मेडिकल कॉलेज जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, और इसे किसी भी परिस्थिति में हटाया नहीं जाएगा। जल्द ही नवीन कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराया जाएगा। निर्माण की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।"
जिले को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्य सचेतक ने भरोसा दिलाया कि मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा, जिससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए हैं कि नवीन ठेकेदार के साथ शीघ्र कार्य प्रारंभ कर सुनिश्चित समयावधि में निर्माण पूरा किया जाए।
जालोर के विकास में नई कड़ी जोड़ने की तैयारी
जालोर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिले के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस परियोजना के शीघ्र शुरू होने की घोषणा से जिलेवासियों में उत्साह है।
जोगेश्वर गर्ग का संदेश:
"सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और किसी भी परियोजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
जालोर में विकास की रफ्तार जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें