गणतंत्र दिवस पर मैत्री क्रिकेट मैच में नागरिक एकादश ने जिला प्रशासन को सात विकेट से हराया - JALORE NEWS
![]() |
Jitendra-Singh-Charan-s-all-round-performance-with-a-fiery-half-century |
जितेंद्रसिंह चारण का आतिशी अर्द्धशतक के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन - Jitendra Singh Charan's all-round performance with a fiery half-century
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 27 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिला प्रशासन व नागरिक एकादश की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में नागरिक एकादश की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को जितेंद्रसिंह चारण के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते सात विकेट से हराया।
मैच के प्रारंभ में जिला प्रशासन टीम के कप्तान व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे व नागरिक एकादश के कप्तान हरबंशसिंह के बीच टॉस हुआ, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिला प्रशासन की टीम ने महिपालसिंह मंडलावत के 35 तथा वरुण शर्मा के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 105 रन बनाए। नागरिक एकादश की टीम की ओर से जितेंद्रसिंह चारण व दिनेश जांगिड़ ने 2-2 तथा अनीश शम्मा व जयपालसिंह राणावत ने 1-1 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम ने जितेंद्रसिंह चारण के आतिशी 53 रन तथा जयपालसिंह राणावत व अनीश शम्मा के 12-12 रनों की पारी खेली। दिनेश जांगिड़ ने विजयी चौका लगाकर नागरिक एकादश की टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। जिला प्रशासन की ओर से महिपालसिंह मंडलावत ने 2 तथा ताहिर शम्मा ने एक विकेट हासिल किया। मैच में निर्णायक की भूमिका एडवोकेट सुदर्शन व्यास व निशांत शर्मा ने निभाई।
भामाशाह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
---------------------------------------
प्रतिवर्ष की भांति मैत्री मैच में खिलाडिय़ों को भामाशाह दीपेश सिद्धावत द्वारा उनके पिता स्व. मोहनलाल सिद्धावत की पुत्री मंजू सिद्धावत एवं भाई चंपालाल की स्मृति में पारितोषिक उपहारस्वरुप प्रदान किये गए। कमेंटेटर की भूमिका नूर मोहम्मद ने निभाई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, विकास सोलंकी, राजू चौधरी, तरुण सिद्धावत, नरेश मालवीय, महावीर सेन, इकबाल खान, आसिफ खोखर, नाहिद अली, आसिफ, जितेंद्र, डॉ. नवीन सोनगरा, डूंगरसिंह मंडलावत, संजय मीणा, अंबिका प्रसाद तिवारी, सारिक बिलाल, नीरज शर्मा, डॉ. अमित व्यास व अचलसिंह भाटी सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें