भारतीय सेना द्वारा आर्मी मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, 153 रोगियों को किया गया लाभांवित - JALORE NEWS
Army-Medical-Camp-organized-by-Indian-Army |
भारतीय सेना द्वारा आर्मी मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, 153 रोगियों को किया गया लाभांवित - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS भारतीय सेना की 13 इन्फेन्ट्री बटालियन द्वारा नंदीश्वर जैन बोर्डिंग में एक दिवसीय निःशुल्क आर्मी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 153 रोगियों को लाभांवित किया गया। शिविर में भूतपूर्व सैनिक संस्थान एवं रोटरी क्लब का सहयोग रहा।
नायब सूबेदार स्वरूपसिंह ने बताया कि कैम्प के दौरान फिजिशियन मेजर राजीव रंजन व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया जाकर दवाईयों का वितरण किया गया।
भारतीय सेना द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में जालोर शहर व आस-पास के क्षेत्रों के लोग सहित भूतपूर्व सैनिकों के परिवार लाभांवित हुए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के कानाराम व डॉ. पवन ओझा, भूतपूर्व सैनिक नरसाराम बोराणा, हवलदार प्रकाशसिंह, नर्सिंग असिस्टेंट नायक मूले, सेवानिवृत सूबेदार विरमाराम आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें