श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन, टेम्पलेट विमोचन संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Grand-celebration-of-Shri-Shriyade-Mata-Jayanti-Mahotsav-template-release-completed |
श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन, टेम्पलेट विमोचन संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 30 जनवरी 2025 ) श्री राधे कृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव इस वर्ष 31 जनवरी 2025 (माघ सुदी बीज) को धूमधाम से मनाया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रभारी धुपेश व सह प्रभारी यशवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
महोत्सव की पूर्व संध्या पर कुम्हारों का वास स्थित ठाकुरजी मंदिर में श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव के टेम्पलेट का भव्य विमोचन किया गया। इस टेम्पलेट के भामाशाह "खम्मा घणी फास्ट फूड" ने सहयोग प्रदान किया।
विमोचन समारोह में शिवलाल, शंकरलाल, शांतिलाल, शांतिलाल पुजारी, उत्तम, मूलाराम, फूलाराम, दिनेश, धुपेश, यशवंत, विपुल, धीरज, विकेश, ललित, अमृत, नरपत, नरेन्द्र, खेताराम, विकास, आकाश, हितेश सहित श्री राधे कृष्ण नवयुवक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं से अपील
महोत्सव प्रभारी धुपेश और सह प्रभारी यशवंत ने बताया कि इस भव्य आयोजन में भजन-कीर्तन, महाप्रसादी और विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें