बागरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उड़ान का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Children-mesmerized-the-audience-with-their-colourful-presentation |
रंगारंग प्रस्तुति देकर बच्चों ने लोगों का मन मोहा - Children mesmerized the audience with their colourful presentation
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 30 जनवरी 2025 ) बागरा में बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आतमणावास का वार्षिकोत्सव उड़ान -2025 बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें विधालय के बालक -बालिकाओं एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी ।
समारोह में मुख्य अतिथि सीबीईओ कस्तुराराम बामणिया,पीईईओ हरिनारायण देव, उपप्रधान प्रतिनिधि हनवंतसिंह देवड़ा, विधायक प्रतिनिधि बगसिंह राजपुरोहित,जवानमल सुथार, भामाशाह ईकतारखां,गंगासिंह राठौड़,शंकरसिंह बगैडिया,निलेश प्रजापत, विशिष्ट अतिथि पूर्व पीईईओ भंवरसिह चारण , प्रधानाध्यापिका राजेन्द्र कंवर उदावत राजेन्द्रसिंह शेखावत,भुराराम रांगी,वीसाराम,बाबुलाल भानाराम देवासी, भीकाराम प्रजापत ने विधा कि देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात अतिथियों एवं भामाशाहों का विधालय स्टाॅफ कि और से साफे, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
वार्षिकोत्सव उड़ान -2025 में विधालय के बालक बालिकाओं ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों मंत्रमुग्ध कर मन मोहा एवं कार्यक्रम को यादगार बना दिया। विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया । कई छात्र छात्राओं ने मोबाइल फोन एवं इंटरनेट का अधिक उपयोग छात्रों के जीवन में कैसे प्रभावित करते हैं तथा क्या क्या हानिकारक प्रभाव पड़ता है इसको लेकर ड्रामा नाट्य प्रस्तुत करके लोगों को जागरूक किया ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विधालय में शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय स्थान एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि कस्तुराराम बामणिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि बालक बालिकाओं को सरकारी विधालय में अध्ययन करवाने के लिए राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कि जानकारी दी ।
पूर्व पीईईओ भंवरसिह चारण ने बताया कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता के बाद विधालय के शिक्षकों का अहम योगदान होता है । इन सब गुणों में यह सरकारी विधालय अव्वल है । यहां शिक्षकों द्वारा अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दी जाती है । विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं होनहार एवं प्रतिभाशाली बनाने में विधालय के प्रधानाध्यापिका राजेन्द्र कंवर उदावत एवं स्टाॅफ साथियों कि मेहनत एवं अभिभावकों का सहयोग का नतीजा है ।
जिस तरह विधालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं । उन्होंने कहां कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों के कौशल विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक गतिविधिया समय समय पर होती रहनी चाहिए उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने से बच्चों के जीवन में को कई तरह से प्रभावित करते हैं तथा नुकसान के बारे में आगाह किया तथा इनका कम इस्तेमाल करने पर जोर दिया । प्रधानाध्यापिका राजेन्द्र कंवर उदावत ने विधालय के विकास में जिन जिन भामाशाहों ने सहयोग किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कि उनका आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।
अध्यापक जगदीशसिंह सिंधल ने बेहतरीन अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया । इस दौरान अतिथियों के साथ साथ भामाशाह,विधालय स्टाॅप जेताराम,जगदीशसिंह सिंधल,जैरुपाराम देवासी, चित्रलेखा दहिया,भावना,प्रिया एवं अभिभावक तथा ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें