SPORTS
पास्ट चैंपियन एथलीट के चयन के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी को - JALORE NEWS
![]() |
Interview-for-selection-of-past-champion-athletes-on-January-17 |
पास्ट चैंपियन एथलीट के चयन के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS केन्द्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजनांतर्गत राज्य में नवीन 16 खेलो इंडिया सेन्टर के अंदर स्थापित करने के लिए एजेंसी के माध्यम से पास्ट चैंपियन एथलीट लगाई जानी है जिसके तहत जालोर जिले के सांचौर में सॉफ्टबॉल खेल को स्थापित किया जाना है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पास्ट चैंपियन एथलीट के लिए 17 जनवरी, प्रातः 11.30 बजे राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद मुख्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SPORTS
एक टिप्पणी भेजें