राज्य सरकार किसानों व आमजन की सुविधाओं को बेहतरीन बनाने के लिए कृत संकल्पित-जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
The-newly-constructed-warehouse-and-office-of-Leta-Gram-Seva-Cooperative-Society-was-inaugurated |
लेटा ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित गोदाम व कार्यालय का हुआ लोकार्पण - The newly constructed warehouse and office of Leta Gram Seva Cooperative Society was inaugurated
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 25 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जालोर जिले की लेटा ग्राम सेवा सहकारी समिति कें नवनिर्मित गोदाम मय कार्यालय भवन का लोकार्पण शनिवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, लेटा महंत रणछोड़ भारती व जागनाथ मठ महंत महेन्द्र भारती के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार किसानों व आमजन की सुविधाओं को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए कृत संकल्पित है। लेटा ग्राम पंचायत सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं, सरकार आगे भी जनता की मांग अनुसार विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं रखेगी।
केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने बाताया कि पूर्व में लेटा ग्राम सेवा सहकारी समिति का मुख्यालय जालोर शहर में ही संचालित हो रहा था जिससे किसानों को ऋण व अन्य सहकारी समिति संबंधित कार्यों के लिए जालोर जाना पड़ता था। मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगश्वर गर्ग ने लेटा ग्राम पंचायत के किसानों व ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए अपने विधायक मद से 15 लाख रूपये की राशि समिति के गोदाम मय कार्यालय भवन के लिए स्वीकृत की।
कार्यक्रम में जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, लेटा सरपंच श्रीमती शान्ति देवी, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष खीमाराम माली, जिला परिष सदस्य दरिया देवी, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान व सुजाराम चौधरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लगभग 100 दिवस में तैयार हुआ भवन, एक कार्यालय जालोर में संचालित रहेगा
ग्राम सेवा सहकारी समिति लेटा के गोदाम मय कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा 20 अक्टूबर, 2024 को भूमि पूजन किया गया था। उसके उपरांत संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा इस कार्य को त्वरित गति से करते हुए लगभग 100 दिनों में कार्य पूर्ण किया।
लेटा ग्राम सेवा सहकारी समिति का एक कार्यालय पूर्वानुसार शिवाजी नगर जालोर भी संचालित रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें