मोदरान में कृष्णा कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ - डॉ रमेशचंद्र खोरवाल - MODRAN NEWS
![]() |
Additional-Chief-Block-District-Education-Officer-Jalore-received-a-grand-welcome |
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी जालोर का हुआ भव्य स्वागत - Additional Chief Block District Education Officer Jalore received a grand welcome
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 18 जनवरी 2025 ) MODRAN NEWS स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास में स्थित कृष्णा कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया ।
मोदरान के मुख्य बाजार में श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर के पास में कृष्णा कोचिंग क्लासेस व लायब्रेरी के शुभारंभ के दौरान कई जन प्रतिनिधी व अधिकारी उपस्थित रहे। कृष्णा कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी में डिजिटल ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी। कृष्णा लाइब्रेरी में आकर युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओ की तैयारी कर सकते हैं। इसमें नए एडिशन की पुस्तक उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर डॉ रमेशचंद्र खोरवाल ने फीता काटकर कृष्णा कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया ।
ईस अवसर पर श्री खोरवाल ने युवाओं संबोधित कर बताया कि मोदरान नगर ऐसा गांव है यहां आस पास का बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां तीन पंचायत एवं दो विधानसभा क्षेत्र की सीमा हैं और आस पास के गांवों के विद्यार्थियों को उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए जालौर ,भीनमाल जाना पड़ता हैं ।
क्षैत्र में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं है सबसे ज्यादा यहां शिक्षा की कमी है और अगर क्षैत्र में एक सरकारी कॉलेज खुल जाए तो सीनियर सेकेंडरी के बाद इस क्षैत्र के बालक –बालिकाओं के उच्च अध्ययन का रास्ता सुलभ हो जाएगा विशेषत: बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा जिसे परिजन बाहर नहीं भेजना चाहते है । आज मोदरान नगर में ऐसी आधुनिक तकनीकयुक्त लाइब्रेरी की सुविधा होने से यहां के विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
भवानीसिंह जे राजपुरोहित मोधरान इस क्षेत्र शिक्षा के लिए बहुत अच्छा कार्य शुरू किया है और यह सैनिक परिवार से हैं इनके बड़े भाई एवं पिताजी ने देश सेवा के बहुत ही सराहनीय कार्य किया था जो आज भी सेना दिवस पर उन्हें याद किया जाता है।
इस अवसर मुख्य वक्ता बद्रीदान चारण , प्रदेश अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति व पूर्व तहसीलदार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भवरसिंह सोढा पूर्व उप प्रधान व पूर्व सरपंच मोदरान , वरिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य जितेंद्रसिंह चारण, सूबेदार मेजर पृथ्वीसिंह rajpurohit,राम दान चारण, पूर्व वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश सिंह चंपावत जिला कांग्रेस कमेटी सचिव जालौर, शिवनाथ सिंह राजपुरोहित भामाशाह समाजसेवी, पीर सिंह राजपुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर संजीव विश्नोई मोदरान, महेंद्र सिंह राठौड़ सरपंच धानसा, हनुमत सिंह काबावत, जबराराम प्रजापत, जुगताराम देवासी, सदाराम बिश्नोई, इस अवसर पर कई ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
कृष्णा कोचिंग क्लास व लाइब्रेरी में डिजीटल व ई लाइब्रेरी की भी सुविधा रहेगी। कृष्णा लाइब्रेरी में आकर युवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसमें नए एडिशन की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें