नकली इंजन ऑयल बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
The-accused-who-sold-fake-engine-oil-was-arrested |
नकली इंजन ऑयल बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 15 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में नकली वस्तुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने टोल नाका थर्ड फेस, जालोर स्थित केजीएन टायर की दुकान पर छापेमारी की और वहां से 5 डिब्बे नकली इंजन ऑयल बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक सिकन्दर खान को गिरफ्तार किया और कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस कार्यवाही:
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और पुलिस उप अधीक्षक श्री गौतम जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जालोर के टोल नाका थर्ड फेस स्थित केजीएन टायर दुकान पर रेड की। वहां पर CASTROL ACTIV 20W-40 4T 900 ML के 5 डिब्बे भरे हुए और 1 डिब्बा खाली पाया गया। इन सभी डिब्बों पर एक ही सिरियल नंबर और बैच नंबर थे, जो कंपनी के असली बारकोड से मेल नहीं खाते थे, और इन पर नकली लेबल भी लगे थे।
अभियुक्त की गिरफ्तारी:
पुलिस ने दुकानदार सिकन्दर खान, पुत्र इब्राहीम खान, निवासी तासखाना बावडी, जालोर के खिलाफ प्रकरण संख्या 19 दिनांक 14.01.2025 के तहत धारा 318 (4) बीएनएस और 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।
पुलिस टीम के सदस्य:
1. श्री जसवन्तसिह निपु०, थानाधिकारी
2. श्री महिपालसिंह उनि०
3. श्री महेन्द्रसिंह हैडकानि. 679
4. श्री मेहराम कानि. 988
5. श्री हरीश कुमार कानि. 897
6. श्री ओमाप्रकाश चालक कानि. 81
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा नकली वस्तुओं के खिलाफ की जा रही कठोर कदमों का हिस्सा है, जो आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें