मेघवाल समाज वार्षिक कलेंडर विमोचन 2025 सम्पन्न - SIROHI NEWS
![]() |
Meghwal-Samaj-Annual-Calendar-Release-2025-completed |
मेघवाल समाज वार्षिक कलेंडर विमोचन 2025 सम्पन्न - SIROHI NEWS
सिरोही ( 19 जनवरी 2025 ) SIROHI NEWS आज दिनांक 19 जनवरी 2025 रविवार को राम रसोड़ा , अंबेडकर सर्कल मैंने जालोर रोड ,जावाल जिला सिरोही का मेघवाल समाज वार्षिक कलेंडर विमोचन कार्यक्रम 2025 सम्पन्न हुआ।
आज के कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि हकमाराम रांगी मडिया समाजसेवी,भामाशाह, हंसाराम सिंघल जामोतरा प्रभारी मेघमानव सेवा समिति सिरोही, श्रीमान तगाराम राठौड़ जिलाध्यक्ष आबूराज ग्रेनाइट एसोसियन , हरीश राठौड़ पी सी सी सदस्य कांग्रेस, तेजाराम परमार जावाल जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी सिरोही, मूल शंकर मेघवाल प्रधानाचार्य अतिथि उपस्थित रहे।आज के कार्यक्रम समाज का वार्षिक कलेंडर विमोचन 2025 किया गया। सामाजिक और शिक्षा पर उद्बोधन दिया। आज के कार्यक्रम में समाज की प्रतिभा का सम्मान किया गया।
गोल्ड़मेडलिस्ट 🥇🥇
1) अर्जुन कुमार मेघवाल,
निवासी,जनापुर
💥 गोल्ड मेडल इन 3000 मीटर, दौड़ कवालीफाई
इन 9.30 सेकंड
2) भावना मेघवाल,
निवासी रामपुरा सिरोही
💥गोल्ड मेडल इन "तवायकांडो" "
दोनों प्रतिभाओ को साफा माला मेडल मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया
जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर, अपने गांव, जिले, राज्य व देश का नाम रौशन किया एवं साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाज को गौरवान्वित किया।
आज बैठक में हंसाराम मनोरा, नारायणलाल परमार जावाल, कानाराम परिहार मंडवारिया,छगनलाल परमार जावाल,देवाराम गहलोत जामोतरा,जयनारायण परिहार उड़,ईश्वर लाल जावाल, धनाराम भूतगांव,खुशाल जावाल, सकाराम नवारा,प्रकाश उड़, टीलाराम जावाल, अर्जुन जावाल, अशोक जावाल, अशोक उड़ ,लुंबाराम जावाल, सोमाराम जावाल, नारायण भाटी जावाल, खीमाराम जावाल, दानाराम जावाल, धनराज भाटी जावाल, थाना राम जामोतरा, शांतिलाल जावाल, गोपाल जामोतरा,दिनेश जावाल, नरेश मडिया केराराम जावाल,सुकना देवी, उकी देवी ,आदाराम, आशाराम, आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें