72 जिनालय के पास स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु जन सुनवाई में दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
72-Memorandum-given-in-public-hearing-for-making-speed-breaker-near-Jain-temple |
72 जिनालय के पास स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु जन सुनवाई में दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय रामसीन रोड़ पर स्थित 72 जिनालय के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु जन सुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ।
ओसवाल समाज सोशयल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने 72 जिनालय के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करते हुए जन सुनवाई में ज्ञापन देकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं जिला कलेक्टर को पूर्व में दिये गये ज्ञापन की याद ताजा की है ।
मेहता ने बताया कि इस रोड़ पर पूर्व में भी सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ था । अभी उक्त रोड़ नई बन रही है, इसलिए स्पीड ब्रेकर बना कर उस पर ज्रेबा कलर भी लगाया जावे । इस रोड़ पर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है तथा 72 जिनालय में बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शन वंदन करने के लिए आते रहते हैं । उनमें महिलाएं, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित होते हैं । जिससे इस स्थान पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के स्पीड ब्रेकर के साथ ज्रेबा कलर की नितान्त आवश्यकता रहती है । यहां पर कई बार कुत्ते एवं कुत्तों के पिल्ल वाहन के आगे आकर मर रहे हैं । भविष्य में मानव क्षति भी हो सकती है ।
मेहता ने बताया कि इस हेतु पूर्व में भी ज्ञापन भेजा गया था परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । उन्होंने इस ओर शीघ्र कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है कि नागरिकों को राहत पंहुचाने में सहयोगी बने ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें