निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान शिविर एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उमड़ा जन सेलाब - BHINMAL NEWS
![]() |
A-huge-crowd-gathered-for-the-blood-donation-camp-and-sweater-distribution-program |
निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान शिविर एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उमड़ा जन सेलाब - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS अणदाराम सेवा संस्थान मोदरान एवं ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के सौजन्य एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र, मरुधरा ब्लड सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में अणदेश्वर वाटिका सोनी समाज भवन मोदरान में निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान शिविर, स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रविशरणानन्दगिरी महाराज लालावाड़ा पालनपुर के सानिध्य, बी के गीताबहन एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज समाज के आराध्य अणदाराम महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ।
ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि संस्था द्वारा द्वितीय एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान का 131 वां नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र एवं जिला अंधता निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन में क्षेत्र के आसपास के गांव से आए 415 लोगों के नेत्र की जांच की गई । इसी प्रकार उन्हें दवाई व 267 चश्मे निःशुल्क वितरण किए गए । इनमें से 31 को निशुल्क ऑपरेशन के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड भेजा गया।
आंखों की जांच टीम में डॉ धनेश्वर डेका, कैंप कोऑर्डिनेटर हीराराम घुसर, मीनाक्षी सुथार, देवाराम राणा, सीमा सुथार, अनिल एवं प्रवीण धवल आदि ने अपनी सेवा दी। रक्तदान शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त मरुधरा ब्लड सेन्टर द्वारा संग्रह किया गया । समारोह आयोजक रमेश सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं के अलावा दो युवतियों द्वारा भी रक्तदान किया गया । संस्था द्वारा अतिथियों, सहयोगियों, भामाशाहों, रक्तदाताओं एवं पदाधिकारियों को साफा पहना कर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मंचासीन रविशरणानन्दगिरी महाराज, बी के गीताबहन, सेवानिवृत्त तहसीलदार मानाराम, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, अणदाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचोर, उपाध्यक्ष धनराज बाकरा, महेन्द्र सोनी आदि ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
इसके साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के 425 बालक-बालिकाओं को निशुल्क स्वेटर, जरुरतमंदों को 100 कम्बल एवं तिल-गुड़ के लड्डू वितरण किये गए, सभी के लिए भोजनप्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई। कार्यक्रम का सफल
संचालन करते हुए मीठालाल जागिंड ने अपने जादूई आवाज़ से माहौल में उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम में भामाशाह पोपटलाल सिलासण, महेन्द्रकुमार भीनमाल, कैलाशकुमार बाकरा, मोहनलाल थूर, प्रकाशमल सांचोर, पारसमल सांचोर, गोविन्दलाल रामसीन का भी सम्मान किया गया। संगठन व समाज के लोगों सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें