रात्रि चौपाल में प्रस्तुत परिवादों को सुनकर उनका मौके पर करवाया समाधान - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-held-night-Chaupal-in-Rauta-village |
जिला कलक्टर ने राऊता ग्राम में की रात्रि चौपाल - District Collector held night Chaupal in Rauta village
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 29 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को बागोड़ा उपखण्ड के राऊता ग्राम में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के समक्ष ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, विद्युत व पानी की समस्या का समाधान करने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको जिला कलक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम व पंचायतीराज सहित विभागीय अधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी हीरसिंह चारण सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------
जिला कलक्टर ने पुलिस थाना बागोड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - The District Collector inspected the Bagoda Police Station and reviewed the arrangements
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को सायंकाल पुलिस थाना बागोड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना बागोड़ा में जिला कलक्टर को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पुलिस थाना में स्वागत कक्ष, मैस, कार्यालय रिकॉर्ड सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
-------------------------------------------------------------------
शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रख शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि - On Martyrs' Day, a two-minute silence will be observed to pay tribute to the martyrs
जिला मुख्यालय पर 30 जनवरी, गुरूवार को शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर प्रातः 10.30 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी सर्किल पर पूर्वान्ह 10.30 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्षार्पण किया जाएगा तथा रामधुन व गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के उपरान्त प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें