युवा जीवन में सतत् प्रयास एवं कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करें- जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
123-unemployed-aspirants-were-benefited-in-the-employment-assistance-camp |
रोजगार सहायता शिविर में 123 बेरोजगार आशार्थियों को किया गया लाभांवित - 123 unemployed aspirants were benefited in the employment assistance camp
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 29 जनवरी 2025 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग, जालोर द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जालोर क्लब में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने शिविर में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जीवन में सतत् प्रयास एवं कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले रोजगार सहायता शिविरों के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर अध्ययन करने एवं रोजगार शिविर में उपलब्ध अवसरों का लाभ लेने की बात कही।
कोषाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना ने बताया कि निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे- श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल्स प्रा.लि. जोधपुर द्वारा 20, एल एण्ड टी फाईनेंस लिमिटेड जोधपुर द्वार 50, यश सोल्यूशन अहमदाबाद द्वारा 100, चेतन्य इंडिया क्रेडिट प्रा.लि. जयपुर द्वारा 50, स्वतंत्र माइक्रो फिन सिरोही व भारतीय जीवन बीमा निगम जालोर द्वारा 40 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लेकर शिविर में कुल 123 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारंभिक चयन कर लाभांवित किया।
-------------------------------------------------------------------------
युवाओं के लिए स्वरोजगार वर्तमान की आवश्यकता ‘‘करियर के विभिन्न आयाम’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन - Self-employment is the need of the hour for youth Seminar organized on the topic of “Different dimensions of career”
--------------------------------------------------------
रोजगार शिविर के दौरान आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से ‘‘करियर के विभिन्न आयाम’’ विषय पर वार्ता देते हुए अम्बिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि सरकारी व निजी क्षेत्र एवं स्वरोजगार में करियर की संभावनाएं हैं इसलिए वर्तमान परिपेक्ष्य में भारत जैसे कृषि आधारित देश में स्वरोजगार एवं कौशल का विकास युवाओं को आगे बढ़ा सकता है।
संगोष्ठी के दौरान हरीश श्रीमाली ने मोटिवेशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के उपयुक्त अवसरों का लाभ लेना चाहिए। संगोष्ठी को जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने संबोधित करते हुए जालोर जिले में उद्योगों के विकास की संभावनाओं पर वार्ता दी।
इस अवसर पर आईटीआई व जिला रोजगार कार्यालय के कार्मिक भरत कुमार रावल, भजनलाल, किरण सिंह व मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बेरोजगार आशार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें