कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेला एवं वार्षिकोत्सव संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Educational-Kishori-fair-and-annual-function-concluded-at-Kasturba-Gandhi-School |
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेला एवं वार्षिकोत्सव संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
जालौर ( 29 जनवरी 2025 ) उम्मेदाबाद कस्बे में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत शैक्षिक किशोरी बाल मेला एवं वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रदीप गावड़े थे आयोजित शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन जबकि अध्यक्षता सरपंच आशा कुमारी सरगरा ने की बतौर विशिष्ट अतिथि के नाते तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, डीईओ मुनेश कुमार मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल परमार, कांग्रेस प्रत्याशी रमीला , कार्यक्रम अधिकारी नरसिंगगिरी, उपसरपंच भोलाराम माली भाजपा नेता गणपतसिंह राव कार्यक्रम में कुल दस टीमों ने भाग लिया
जिसमें छात्राओं द्वारा स्टाॅल से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया तथा संदेश दिया की शिक्षित, निर्भिक, एवं निडर होकर किसी भी समस्या का सामना करने का संदेश दिया। उन्होंनें प्रधानाध्यापिका रंजनी काजला उदाहरण देकर छात्राओं को प्रेरित किया। शिक्षा विभाग में किये गये कार्यो के विस्तार से चर्चा की गई।
शैक्षिक किशोरी मेले में व वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा कुल गणित विज्ञान विषय एवं अन्य खेलों से संबंधित कुल 31 स्टाॅल/माॅडल बनाये गये। जिनके बारे में अन्य क्षेत्र से पधारे विधार्थियों को विस्तार से समझाया गया। मेले में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l
इसी दिन सांय समापन सम्मान, एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस मेले में समस्त छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया। जिनकों अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इस मौके पर पहाड़सिंह राजपूत, जेठाराम प्रजापत, खंगार सिंह लादुराम , रमेश कुमार,मुलाराम चौधरी जाकिर हुसैन मोहन माली ,दुदाराम मेघवाल,नेपाल सिंह बादराराम मेघवाल रोशन माली रताराम माली बदाराम सहित अन्य मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें