मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में इच्छुक 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन - JALORE NEWS
![]() |
Interested-candidates-can-apply-for-Mukhyamantri-Mangala-Pashu-Bima-Yojana-till-31st-January |
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में इच्छुक 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण प्रदान किए जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ की गई हैं जिसके तहत प्रदेश में 5-5 लाख दुधारू गाय, भैंस 5-5 लाख, भेड़, बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंशीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुये बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा।
इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए 40000 रूपये का बीमा मिलेगा। भेड़-बकरी (मादा) के लिए 4000 रूपये का मुआवजा मिलेगा। इस योजना में 400 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। अगर आवेदन ज्यादा आए तो लॉटरी से चयन होगा। इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालक आर्थिक रूप से सुरक्षित होंगे। प्रदेश के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना लाभार्थी तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम दो दुधारू पशु (गाय, भैंस अथवा दोनों)/10 बकरी, 10 भेड़, एक उष्ट्र वंश पशु का निःशुल्क बीमा हो सकेगा।
राज्य के गाय, भैंस, भेड, बकरी व ऊंट पालक पशुपालक परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर होगा एवं पशुओं की आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सकेगा। पशुपालक का जनआधार कार्ड, आवेदक पशुपालक एवं पशु के साथ फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, गोपाल कार्ड/लखपति दीदी कार्ड (यदि कोई हो तो) और पशुओं के टैग नम्बर होना पंजीकरण के लिये आवश्यक है। मोबाईल एप (MMPBY) एवं वेब पोर्टल https://mmpby.rajasthan.gov.in या ई-मित्र पर 31 जनवरी 2025 तक आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।
‘पंच गौरव’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन - District level committee formed for implementation of Panch Gaurav program
जिले में ‘पंच गौरव’ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि आयोजना विभाग राजस्थान की रूपरेखा अनुसार जिले में ‘पंच गौरव’कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति में जिला कलक्टर जालोर अध्यक्ष व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सदस्य सचिव होंगे तथा उप वन संरक्षक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, उद्यान विभाग के उप निदेशक उप निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक, पर्यटन विभाग सिरोही के सहायक निदेशक, कोषाधिकारी जालोर, जिला खेल अधिकारी व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी जालोर को सदस्य बनाया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें