एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर बुधवार को - JALORE NEWS
![]() |
Rabi-crop-harvesting-experiment-training-from-January-29 |
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर बुधवार को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब, राजेन्द्र नगर जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे-एल एण्ड टी, फाईनेंस सर्विस जोधपुर, यूनाइटेड सिक्युरिटी सर्विसेज जयपुर, रेड रोज सिक्युरिटी एण्ड मेंस पॉवर सॉल्युसन बड़ौदा गुजरात, क्लासिक इन्टरप्राइजेज सिरोही, श्री कृष्णा ऑटो सेल्स मारूति सुजुकी जोधपुर, यश सोल्युशन, जोधपुर चेतन्य माइक्रो फाइनेन्स आदि विभिन्न क्षेत्रां में नियोजकों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी देकर लाभांवित किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भाग लेकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
रबी फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 29 जनवरी से - Rabi crop harvesting experiment training from January 29
जालोर जिले में रबी फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 29 जनवरी से निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर, आहोर, भीनमाल व सांचौर में आयोजित किए जाएंगे।
भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी मनोज चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के लिए मौसम रबी वर्ष 2024-25 में पटवार/तहसील स्तरीय प्रयोग सम्पादित करने के लिए फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में 29 जनवरी को जालोर व सायला तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण जालोर तथा आहोर व भाद्राजून तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण आहोर उपखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार भीनमाल, बागोड़ा व जसवंतपुरा तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण 30 जनवरी को भीनमाल तथा रानीवाड़ा, सांचौर व चितलवाना तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण 3 फरवरी को सांचौर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक द्वारा दिया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में संबंधित उपखण्ड में आने वाली तहसीलों के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी तथा सांख्यिकीय सेवा के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें