सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Various-competitions-will-be-organized-in-schools-during-Road-Safety-Month |
सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 9 जनवरी 2025 ) जिले में 1 से 31 जनवरी तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण, नाटक, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला शिक्षाधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक भेराराम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर निबंध, चित्रकला, भाषण, नाटक, सामान्य ज्ञान व प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 15 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी तथा ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 20 जनवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा तथा लघु नाटिका के विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा।
उन्होंने जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें