Jalore News
चितलवाना में महिलाओं को वितरित किए किचन गार्डन के बीज - JALORE NEWS
Kitchen-garden-seeds-distributed-to-women-in-Chitalwana |
चितलवाना में महिलाओं को वितरित किए किचन गार्डन के बीज - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 9 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS चितलवाना ब्लॉक में राजीविका ऑफिस में गुरुवार को विकास क्लस्टर लेवल फेडरेशन ब्लॉक चितलवाना में स्वयं सहायता की महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महिलाओं को परियोजना से संबंधित किचन गार्डन बीज वितरण किए गए साथ ही बीज के उपयोग के बारे में समझाया गया। डीपीएम आशीष ने महिलाओं को घर में किचन गार्डन लगाने की बात कहते हुए इसमें होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
बैठक में सीएलएफ पदाधिकारी एरिया को-ऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह, एलआरपी मनोहर गर्ग व हापूराम सभी पशु व कृषि सखी उपस्थित रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें