शिक्षकों और दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय - BHINMAL NEWS
![]() |
Teachers-and-shopkeepers-showed-honesty |
शिक्षकों और दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS शहर के करङा चौराहा स्थित कृष्णा स्वीट होम पर चितरौङी निवासी हेमताराम भील नाश्ता करने आया ।
वहां से जाते वक्त एक हैंडबैग बाहर बैंच पर भूलकर चला गया। उसके जाने के बाद कुछ शिक्षक गण आये और उस बैग को देखा तो इस बारे में पूछा । इस पर मालूम हुआ कि कोई राहगीर थैला भूल कर गया होगा । दुकानदार मांगीलाल तथा श्रवण ने उसको संभाला तो उसमें एक लाख रूपये नकद तथा कुछ बैंक संबंधी दस्तावेज थे। दुकानदार तथा सभी शिक्षक साथियों ने उस व्यक्ति से संपर्क करके ईमानदारी का परिचय देते हुए हैंडबैग वापस हेमताराम भील को सुपुर्द किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक जयकरण खिलेरी, किशनाराम ढाका, मोहनलाल गोदारा, श्रवण ढाका, सुरेश खिचङ, राजूराम खिलेरी, प्रकाश सियाक, सोहनलाल सहित दुकानदार मांगीलाल व श्रवण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें