अवैध हथकढ़ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Accused-arrested-for-selling-illegal-handmade-liquor |
अवैध हथकढ़ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 6 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार रंग ला रही है। पुलिस थाना रामसीन ने अवैध हथकढ़ शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में की गई, जो मादक पदार्थ और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैसे हुई कार्रवाई?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी वृत भीनमाल श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में पुलिस थाना रामसीन के थानाधिकारी श्री तेजू सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मसराराम पुत्र भीमाराम (37) निवासी वाडका गोगा, पुलिस थाना रामसीन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 02 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 05, दिनांक 06.01.2025 को धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
1. ताराराम (हेडकानि. 472)
2. पदम सिंह (हेडकानि. 92)
3. श्रवण कुमार (कानि. 96)
4. प्रेमचन्द (कानि. 1105)
5. धर्मपाल (कानि. 195)
पुलिस की अपील:
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या मादक पदार्थों का व्यापार हो रहा हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जालोर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें