जालोर नागरिक सहकारी बैंक के सौजन्य से आंखो का विशाल निःशुल्क कैम्प आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
280-patients-were-examined-and-53-were-selected-for-operation |
280 मरीजों की जांच एवं 53 ऑपरेशन के लिए चयनित - 280 patients were examined and 53 were selected for operation
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा अमृत आंखों का अस्पताल एवं फेंको लेजर सेंटर में दो दिवसीय निःशुल्क आंखों का आपरेशन शिविर रोटरी क्लब जालोर तथा रोटेरियन मंजु बेन के सामुहिक सहयोग से आयोजित किया गया ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने बताया कि शिविर में भाद्राजून क्षैत्र के 280 मरीजों की निःशुल्क जांच हुई तथा 53 मरीज निःशुल्क आपरेशन हेतु चयनित किए गये । इसी प्रकार मंगलवार को हरजी क्षेत्र में निशुल्क जांच
पश्चात आपरेशन हेतु मरीज चयनित किये जाएंगे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जालोर नागरिक बैंक उपाध्यक्ष ललितकुमार दवे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट, बैंक संचालक कनिष चौधरी, हेमताराम प्रजापत, मोहम्मद बेग, बैंक महा प्रबंधक पोसाराम प्रजापत ने मरीजों से व्यापक विचार विमर्श कर उन्हें निःशुल्क आपरेशन, आवास, भोजन तथा चश्मों की उपलब्धता सुनिश्चित की । बैंक उपाध्यक्ष ललितकुमार दवे ने बताया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर के नेतृत्व में बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें