कुणाल चौधरी ने हासिल की शानदार सफलता , आईएसबी हैदराबाद में एमबीए के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
![]() |
Selected-for-MBA-at-ISB-Hyderabad |
कुणाल चौधरी ने हासिल की शानदार सफलता , आईएसबी हैदराबाद में एमबीए के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 फरवरी 2025 ) सिरोही के विकास के प्रति समर्पित वरिष्ठ पत्रकार महावीर जैन के सुपुत्र एवं सिटी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल चौधरी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि उनका चयन भारत के प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट आईएसबी हैदराबाद में एमबीए कार्यक्रम के लिए हुआ है। यह संस्थान विश्व स्तर पर भी प्रतिष्ठित है और 2025 में इसे वैश्विक एमबीए रैंकिंग में 27 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कुणाल ने मात्र चार माह की तैयारी के बाद जीएमएटी प्री. परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता हासिल कर यह स्थान प्राप्त किया । जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे सिरोही के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर अनेक आईएएस, आईपीएस सेवा के अधिकारियों व अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व ट्रूस्टो के ट्रस्टीयो, मित्रों, सहपाठियों व रिश्तेदारों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। कुणाल अप्रैल माह में हैदराबाद पहुंच कर एमबीए पोस्टग्रेजुट की पढ़ाई शुरू करेगा। इस सफलता में उनकी पत्नि सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकांशा चौधरी की भी बड़ी भूमिका रही है। आकांशा खुद सिटी ग्रुप में मैनेजर है।
कुणाल का शैक्षणिक और पेशेवर सफर
कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पॉल स्कूल सिरोही से पूरी की और फिर कोटा के बंसल कोचिंग सेंटर से तैयारी कर एनआईटी वारंगल से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सिटी बैंक में अपनी सेवाएं सहायक प्रबंधक के रूप में शुरू की । मात्र 31 वर्ष की उम्र में वाइस प्रेसिडेंट पद तक पहुंचे। उसने मात्र 8 वर्ष में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पदोन्नति पाई जो भी एक बड़ी उपलब्धि है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें