मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण योजना: 30 दिव्यांगों को मिली नई पहचान - JALORE NEWS
![]() |
lit-up-after-getting-scooties-expressed-gratitude-to-the-state-government |
स्कूटी पाकर खिले दिव्यांग़जनों lit up after getting scooties, expressed gratitude to the state government
जालौर ( 23 फरवरी 2025 ) राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण योजना के तहत शनिवार को 30 दिव्यांथगजनों को स्कूटी वितरित की गई। यह कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में दिव्यांगजनों को मय हेलमेट व आरसी-इंश्योरेंस के साथ स्कूटी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्कूटी मिलने से दिव्यांगजनों को दैनिक कार्यों, शिक्षा एवं व्यवसाय में सुगमता होगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है, जिससे वे समान अवसरों का लाभ उठा सकें।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दिव्यांगजनों से अपील की कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। उन्होंने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सशक्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार विभिन्न प्रशिक्षण एवं रोजगार योजनाओं पर भी कार्य कर रही है।
दिव्यांगजनों में खुशी की लहर
स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लाभार्थियों ने कहा कि यह स्कूटी उनके जीवन को आसान बना देगी और उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसी योजनाओं के जारी रहने की उम्मीद जताई।
लाभार्थी रामलाल शर्मा ने कहा, "अब मुझे अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार ने हमें यह तोहफा देकर हमारे आत्मसम्मान को बढ़ाया है।" वहीं मीना कुमारी ने कहा कि "पहले मुझे स्कूल जाने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब मैं अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर पाऊंगी।"
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, भूपेन्द्र देवासी, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रवि सोलंकी, उत्तम गर्ग, उदयसिंह दादाल, अम्बालाल व्यास, मुकेश राजपुरोहित, महेन्द्र मुणोत, डिम्पल सिंह, सुरेश सोलंकी एवं परमवीर सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
सरकार का लक्ष्य: दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण
राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके लिए सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि आने वाले समय में दिव्यांगजन सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें आवश्यक उपकरण, वित्तीय सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
सरकार की इस पहल से दिव्यांगजनों के जीवन में एक नया उजाला आया है और उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में यह योजना सहायक सिद्ध होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें