सांचौर में नकली घी फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
![]() |
625-packets-of-adulterated-ghee-seized-fraud-was-being-committed-in-the-name-of-Saras-brand |
625 पैकेट मिलावटी घी जब्त, सरस ब्रांड के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी - 625 packets of adulterated ghee seized, fraud was being committed in the name of Saras brand
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
सांचौर ( 7 फरवरी 2025 ) SANCHORE NEWS सांचौर पुलिस ने नकली और मिलावटी घी बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मोमाई मिल्क डेयरी पर छापेमारी कर 625 पैकेट नकली घी जब्त किया गया, साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस दौरान घी के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया।
एसपी ज्ञानचंद यादव का बयान:
जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने बताया कि,
"नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जालोर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हमें सूचना मिली थी कि सांचौर में एक फैक्ट्री में सरस ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा है। इस पर तुरंत पुलिस टीम को भेजा गया और मौके से 625 पैकेट नकली घी बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह के अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देश पर एसपी ज्ञानचंद यादव, एएसपी आवड़दान रतनु एवं एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सांचौर के सिदेश्वर क्षेत्र स्थित मोमाई मिल्क डेयरी में सरस ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो फैक्ट्री में चार लोग नकली घी की पैकिंग करते हुए पकड़े गए।
स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे आरोपी
पुलिस ने मौके से 72 लोहे के टिन (15 किलो), 148 पैकेट (500 एमएल), 30 पैकेट (1 किलो) और 375 पैकेट (200 एमएल) बरामद किए। इन पर न तो बैच नंबर था और न ही उत्पादन तिथि। यह घी बाजार में सरस ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था, जिससे लाखों की अवैध कमाई की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रतापाराम (40) – निवासी बालेरा, थाना सरवाना
2. मनोज (40) – निवासी माखुपुरा, थाना सांचौर
3. भारमल (28) – निवासी रतोड़ा, थाना चितलवाना
4. चम्पतलाल (27) – निवासी आमली, थाना सांचौर
आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई
इनके खिलाफ धारा 274, 275, 318(2), 336(2), 342(2), 349(A), 350(1), 61(2)(A) BNS व खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 3 तथा व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 की धारा 102, 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की अपील:
अगर किसी को नकली या मिलावटी खाद्य पदार्थ के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7727050726 पर दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें