बागरा से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा से लौटने पर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Devotees-welcomed-him-on-his-return-from-Bagra-to-Prayagraj-Maha-Kumbh-Yatra |
बागरा से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा से लौटने पर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 5 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS बागरा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने एवं गोकुल, वृंदावन, मथुरा, राममंदिर (अयोध्या) काशी विश्वनाथ,महेंदीपुर बालाजी एवं अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पुनः बागरा लौटने पर श्रद्धालुओं द्वारा बस स्टैंड पर स्थित ज्वाला माताजी मंदिर के बाहर ढोल ढमाको के साथ यात्रियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।
यात्री दल के एक सदस्य सुरजमल अंदाणी सांथू ने बताया कि इस बार 144 सालों के बाद इस विशेष एवं अनुठे महाकुंभ के आयोजन का संयोग बना और उसमें हमें मौनी अमावस्या को पवित्र महाकुंभ में साधु संतों कि मौजूदगी में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ को माना जाता है।
यात्री दल में बागरा के अलावा सांथू, नून के यात्री शामिल थे सभी यात्रियों का बागरा बस स्टैंड पर ज्वाला माताजी मंदिर के बाहर राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के पदाधिकारी बगसिंह राजपुरोहित,जोरसिंह, मंगलसिंह,आशुसिंह आदि ने सभी यात्रियों को का पलक पांवड़े बिछाकर ढोल ढमाको के बीच जयकारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें