आदर्श विद्या मंदिर ने 21 लाख 17 हजार की सेवानिधि का किया संग्रह - AAHORE NEWS
![]() |
Adarsh-Vidya-Mandir-collected-21-lakh-17-thousand-rupees-as-Seva-Nidhi |
आदर्श विद्या मंदिर ने 21 लाख 17 हजार की सेवानिधि का किया संग्रह - AAHORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा - राजपूत आहोर
आहोर ( 6 फरवरी 2025 ) AAHORE NEWS देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे इस उक्ति को ध्यान में रखते हुए आदर्श विद्या मंदिर द्वारा मकर संक्रान्ति से एक पखवाडे तक समर्पण संग्रह मनाया गया। जिसके अन्तर्गत विद्या भारती विद्यालयों द्वारा समाज से धन जुटाकर शिक्षा व सेवा कार्य हेतु पंहुचाने का कार्य किया जाता है। आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर के जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह समर्पण पखवाडा प्रतिवर्ष मकर संक्रान्ति से प्रारंभ किया जाता है। जिसमें आमजन अपने सामर्थ्य के अनुसार समर्पण करते है।
उन्होंने बताया कि इस राशि का पुरी तरह से सदुपयोग विद्या भारती द्वारा चलाए जाने वाले सेवा प्रकल्प जैसे पूर्वोत्तर में जनजागरण करने के लिए, जनजाति छात्रावास, एकल विद्यालय, सीमा क्षेत्र के विद्यालय, आपदा प्रबंधन और चांपा (छतीसगढ़) के कुष्ठ रोगियों के इलाज एवं उनके बच्चों के शिक्षा और संस्कार की व्यवस्था के लिए किया जाता है।
इस कडी जालोर जिले के 32 आदर्श विद्या मंदिरों के आचार्य, पूर्व छात्र, अभिभावक व हित धारकों द्वारा कुल 21 लाख 17 हजार 261 रु का संग्रह गांव, नगरों से किया गया।
जिला सचिव ने बताया कि सेवा निधि संग्रह के इस अभियान के माध्यम से समाज में राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव जगाया जाता हैं। विद्या मंदिर द्वारा संग्रह की गई समर्पण निधि विद्या भारती जोधपुर प्रांत को भेजी गई हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें