माघ महोत्सव पर दो दिवसीय समारोह का होगा आयोजन , मंगलवार एवं बुधवार को होंगे कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
![]() |
A-two-day-celebration-will-be-organized-on-Magh-Mahotsav |
माघ महोत्सव पर दो दिवसीय समारोह का होगा आयोजन , मंगलवार एवं बुधवार को होंगे कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS महाकवि माघ महोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर में संस्था एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें 11 व 12 फरवरी मंगलवार एवं बुधवार को दो दिवसीय समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई । इस राज्य स्तरीय महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने के लिए सभी ने अपनी सहमति जताई । समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए समाजसेवी एवं हिंदू सेवा समिति के संयोजक जबराराम भाटी को महोत्सव 2025 का समन्वयक नियुक्त किया गया । वही कार्यक्रम के निमित्त पूर्व तैयारी की रूपरेखा तय कर प्रभारी नियुक्त किए गए ।
महाकवि माघ विकास संस्थान के डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में योग प्रदर्शन, माघ पूजन, नगर परिक्रमा, भव्य सांस्कृतिक एवं कवि सम्मेलन सहित माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य श्रीमाल पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बैठक में दिनेश दवे, मोहनसिंह सिसोदिया, डॉ किशोर माली, नेमलाल, जे आर भाटी, मनीष दवे, दिनेश वत्सल, पीयूष वैष्णव, मीठालाल वैष्णव, घेवरचंद घांची, गोपालचंद्र जीनगर सहित कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें