राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना -JALORE NEWS
![]() |
Violation-of-the-order-of-the-state-government |
राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना -JALORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा- राजपूत आहोर
जालोर ( 6 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले के ग्राम कोमता के ग्राम वासियो ने जिला कलेक्टर जालौर को सौपा ज्ञापन,
एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्राम कौमता तहसील सायला के खसरा नंबर 819 रकबा 50 हैक्टर किस्म गैर मुमकिन आबादी में सरपंच ग्राम पंचायत कोमता व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जारी किए गए जा रहे हैं मर्जी माफिक पट्टे, जबकि उक्त खसरा मे वर्ष 1976 मे बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवारों को ही नामजद सूचि अनुसार पट्टे जारी करने थे,
लेकिन ग्राम पंचायत कोमता द्वारा अपने चहते लोगो को राज्य सरकार के आदेश दिनांक 27.11.1976 के विरुद्ध जाकर मर्जी माफिक पट्टे जारी किये जा रहे है,पीड़ित परिवार आज भी भूखंड आवंटित होने व पट्टे मिलने से वंचित है, जबकि उक्त खसरा के पूर्व खातेदार भी पीड़ित परिवार के पूर्वज ही थे,
उनके वरिसान आज भी जीवित है व लगातार भूखंड आवंटन की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है, वर्ष 1976 मे भयंकर बाढ़ आई थी तब ग्राम पंचायत, तहसीलदार व जिला कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा, जिस पर राज्य सरकार ने दिनांक 27.11.1976 के आदेश जारी कर पीड़ित परिवारों को भूखंड आवंटित करने का आदेश दिया, लेकिन आज दिन तक उक्त आदेश की पालना नहीं की गयी है,जिससे व्यथित होकर ग्राम कोमता के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर जालौर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की,
ज्ञापन देते समय बग सिंह कोमता , छैल सिंह, मांग सिंह, भंवर सिंह, दीप सिंह, जिन सिंह, राम सिंह, हरी सिंह, मोंग सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें