शिक्षा व्यक्ति के आत्मविश्वास और आत्म-नियंत्रण को विकसित करने मूलमंत्र : जसराज राजपुरोहित - BHINMAL NEWS
![]() |
Education-is-the-key-to-developing-a-person-s-self-confidence-and-self-control-Jasraj-Rajpurohit |
शिक्षा व्यक्ति के आत्मविश्वास और आत्म-नियंत्रण को विकसित करने मूलमंत्र : जसराज राजपुरोहित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने अपने पैतृक गांव जूनी बाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लिया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित की शिक्षा इसी विद्यालय में हुई है । जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने कहा कि मैं इसी विद्यालय से 25 वर्ष पहले शिक्षा प्राप्त करके आज इस मुकाम पर पहुंचा हुँ । शिक्षा ही व्यक्ति के आत्म विश्वास एवं आत्म नियंत्रण का मूल मंत्र है । वर्तमान समय में शिक्षा बहुत ही आवश्यक है । शिक्षित व्यक्ति आज विश्व के अनेकों क्षेत्रों में सेवारत होकर देश का नाम रोशन कर रहे है ।सभी शिक्षित एवं सबल बने ।
राजपुरोहित ने कहा कि सभी विद्यार्थी एकाग्र भाव एवं ऊर्जा के साथ अपनी परीक्षा दे और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करे ।
इस कार्यक्रम में विद्यायल के संस्था प्रधान लादूराम विश्नोई, केहराराम चौधरी, हीराराम चौधरी, ललित जोधावास, नरेंगाराम, विद्यालय के अध्यापक, भामाशाह, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें