अभिभावक सम्मेलन व विज्ञान मेला सम्मापन - JALORE NEWS
![]() |
Parents-meeting-and-science-fair-closing-ceremony |
अभिभावक सम्मेलन व विज्ञान मेला सम्मापन - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 25 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर उम्मेदाबाद कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर उम्मेदाबाद में अभिभावक सम्मेलन और विज्ञान मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर रमेश कुमार परमार (मारुति अस्पताल) थे।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान नेनाराम जी (भौतिक विज्ञान व्याख्याता) और विशिष्ट अतिथियों में पुखराज (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता) और भूपेंद्र सिंह (विशिष्ट अतिथि) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विक्रम सिंह चौहान ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में अभिभावकों और माता-बहनों ने भाग लिया। मां सरस्वती की वंदना के बाद पधारे हुए अतिथियों का भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य अमरनाथ गोस्वामी ने करवाया। विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य निंबाराम ने कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश कुमार परमार को साफा पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों नेनाराम का स्वागत निखिल भैया ने किया। विशिष्ट अतिथि पुखराज का स्वागत पूर्व छात्र भैया लक्ष्मण ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सिंह जी चारण का स्वागत भैया प्रवीण जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विक्रम सिंह का स्वागत अभिभावक गोपाल सुथार ने किया।
सरस्वती वंदना और स्वागत के बाद भैया विशाल और प्रवीण ने "नव चैतन्य ने हिलोरे लेता गीत" प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में होली के पवित्र त्योहार को ताजा करते हुए "खेलो लाल गुलाल" गीत प्रस्तुत किया गया।
भारत कृषि प्रधान देश है, और अन्नदाता किसानों को याद करते हुए बहिन भावना और उनके दल ने "शिशुवाटिका गीत चना किसने बोया" प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में, नेनाराम जी ने आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए बच्चों में अच्छी आदतों के विकास पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि अगर बचपन में सही मार्गदर्शन किया जाए, तो बालक का सर्वांगीण विकास और अच्छे संस्कार हो सकते हैं। उन्होंने एक कहानी के माध्यम से बताया कि यदि माता-पिता बचपन में बच्चों को सही रास्ता दिखाते, तो बड़े होते हुए वे गलत रास्ते पर नहीं जाते।
कार्यक्रम में आगे नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें "नीला घोड़ा असवार" और "नन्ही चिड़िया कविता" पेश की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विक्रम सिंह चौहान ने विद्या भारती के बारे में बताते हुए कहा कि यह विद्यालय सिर्फ एक छोटे स्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे भारत में तथा जालौर जिले में इसके 32 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक विकास को भी महत्वपूर्ण बताया, और यह भी कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य बच्चों में संस्कार डालना है ताकि वे भविष्य में अपने माता-पिता का सहारा बनें।
कार्यक्रम में पुखराज ने बच्चों के साथ-साथ बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। इस क्रम में बहिन सपना ने भगवान राम पर आधारित भजन "जाने वाले रघुवीर को प्रणाम मेरा कह देना" प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरनाथ गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद विज्ञान मेला और विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें चंद्रयान 3, सौर मण्डल और अन्य मॉडल प्रदर्शित किए गए। निरीक्षक दल द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और विभिन्न दुकानों जैसे भेलपुरी, शरबत, पानी पुरी, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। विज्ञान मेला के प्रभारी सोनिया आलिका ने निरीक्षक दल को जानकारी दी, और सहायक श्रीमान हेमंत जी ने उनका सहयोग किया। सभी कार्यक्रम व्यवस्थाएं श्री मोहन जी माली के निर्देशन में संपन्न हुईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन अंकिता दवे ने किया तथा कार्यक्रम सहयोगी नरेंद्र व प्रवीण रहे तथा मंच संचालन निखिल दवे ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें