सायला ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Sayla-block-level-sports-competition-organized |
सायला ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS नेहरू युवा केन्द्र जालोर एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सायला ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, के खेल मैदान बिशनगढ़ में अधिवक्ता जगत सिंह, बिशनगढ़ थाना प्रभारी भेराराम व कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंदुलाल की उपस्थिति में हुआ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए तथा इसमें हार जीत होती रहती है हारी हुई टीम को हताश नहीं होना चाहिए, खेल जीवन का अभिन्न अंग है तथा खेल से मनुष्य स्वस्थ रहता है। कबड्डी प्रतियोगिता रा. उ. मा. वि.बिशनगढ प्रथम स्थान पर व रा.मा. वि.कोहीनूर की टीम उपविजेता ही रस्साकसी प्रतियोगिता में रा. उ. मा. वि. नरसाणा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया व रा.उ.मा.वि. बिशनगढ़ की टीम उपविजेता रही तथा 100 मीटर दौड़ में उर्मिला प्रथम, ममता द्वितीय व नरेन्द्र कंवर तृतीय स्थान पर तथा 200 मीटर दौड़ में में ममता प्रथम, नेहीया द्वितीय तथा ने पुजा तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही पुरुष वर्ग में100 मीटर दौड़ में भरतसिंह प्रथम, मंगलाराम द्वतीय व सकता राम तृतीय पर तथा 200 मीटर दौड़ में प्रकाश प्रथम, पुष्कर द्वतीय दशरथ सिंह तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर शा. शिक्षक असलम खान, जबार खान, दिनेश पंवार, रोशनलाल, ने निर्णायक भूमिका निभाई तथा। वहीं मंच संचालन रघुनाथ राम ने किया तथा असलम खान ने कार्यक्रम आयोजन में महतवपूर्ण भूमिका निभाई।
नेहरु युवा केंद्र से कार्यक्रम सहायक स्वयंसेवक रघुनाथ राम और खसाराम ने मिलकर सभी विजताओं और उप-विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिए शा. शिक्षक ईश्वर ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें