राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Financial-literacy-camp-was-organized-in-RVM-Rajendra-Nagar-Jalore |
राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत से महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर, जालोर में वित्तीय साक्षरता का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में गृहणियों को वित्तीय योजना, कामकाजी महिलाओं को बचत एवं जोखिम प्रबंधन तथा महिला उद्यमियों को विकास के लिए ऋण योजनाओं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक रमेश कुमार ने घर का बजट बनाने हुए अपनी आमदनी से बचत करने जरूरी बताते हुए कहा कि बचत के लिए बैंक में खाता खुलवाने तथा उसमें निरन्तर लेन देन करते हुए खाता नियमित रखने की बात कही।
उन्हांने बताया कि खातों में नामांकन करवाना अत्यधिक आवश्यक है ताकि खाता धारक की मृत्यु उपरांत वारिस या नामांकित को आसानी से भुगतान हो सकें। इसके अलावा उन्होंने सभी को डिजिटल सेवा से जुड़ने पर जोर दिया तथा साइबर क्राइम तथा इससे जुड़ी धोखाधड़ी के बारे सतर्क करते हुए उससे बचने के लिए जानकारी दी। अर्जुन परिहार ने फिजूल खर्च को रोकने तथा बचत करने पर जोर दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें