महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, हनुमान शाला, जालौर में वार्षिक उत्सव "संगम-2025" का भव्य आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Grand-organization-of-annual-festival-Sangam-2025-in-Jalore |
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, हनुमान शाला, जालौर में वार्षिक उत्सव "संगम-2025" का भव्य आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 15 फरवरी 2025 ) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, हनुमान शाअला, जालौर में वार्षिक उत्सव "संगम-2025" हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता व्यास ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमान कस्तूरा राम जी बामणिया (सीबीईओ, जालौर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजशेखर (आरपी, जालौर) एवं भामाशाह श्री मनीष परमार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मयंक देवड़ा, श्री भंवर सिंह भाटी, श्रीमती जुबेदा बानो (भामाशाह), श्रीमती नीतू कँवर (पार्षद), श्रीमती सीता देवी (एसएमसी अध्यक्ष), श्री केनाराम एवं श्री खीवसिंह (एसएमसी सदस्य) उपस्थित रहे।
अतिथियों एवं भामाशाहों का विद्यालय परिवार द्वारा साफा पहनाकर, दुपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती कविता व्यास ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों, आगामी लक्ष्यों एवं आवश्यक भौतिक संसाधनों पर प्रकाश डाला।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। इसके साथ ही, सत्र पर्यंत विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में शिक्षकगण – श्री गोविंद परमार, श्री महेंद्र कुमार, श्रीमती अर्चना हर्ष, श्रीमती सोनिया देवड़ा, श्रीमती रेखा सैनी तथा अभिभावक – श्री शिवलाल, श्रीमती लीला देवी, श्रीमती उषा कश्यप, श्रीमती रेखा कँवर, श्रीमती अमिया देवी एवं श्री अरविंद बारूपाल ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मूलाराम प्रजापत ने किया।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, भामाशाहों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें