राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अपराधमुक्त राजस्थान की दिशा में सुधारात्मक प्रयास करें-गृह राज्य मंत्री - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-was-held-regarding-the-law-and-order-of-the-district-under-the-chairmanship-of-the-Ministerof-State-for-Home-Affairs |
गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक - A meeting was held regarding the law and order of the district under the chairmanship of the Minister of State for Home Affairs
जालौर ( 16 फरवरी 2025 ) राज्य के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहरसिंह बेढ़म की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राज्य के गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अपराधमुक्त राजस्थान की दिशा में सुधारात्मक प्रयास किए जाने की बात कहीं, जिससे आमजन में सकारात्मक संदेश जाने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में कमी आ सकें।
समीक्षा बैठक में उन्होंने एनडीपीएस एक्ट, सशस्त्र अधिनियम, ईसी एक्ट, आईटी एक्ट के तहत हुई कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी लेते हुए मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अवैध बजरी खनन के विरूद्ध पुलिस, खनन व राजस्व विभाग को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला अत्याचार एवं हीनियस क्राइम की घटनाओं में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए इन अपराधों की रोकथाम के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण की बात कही।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने जिले में कानून व्यवस्था, पुलिस विभाग के संगठनात्मक ढांचे एवं विगत वर्षों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, अमृता मेघवाल, जसराज राजपुरोहित, नाहरसिंह जोधा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कंबले शरण गोपीनाथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर मोटाराम गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड़दान चारण सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें