नगर परिक्रमा एवं शोभा यात्रा के साथ किया माघ पूजन , समारोह में रही सबकी भागीदारी, छात्र-छात्राओं ने किया सहयोग - BHINMAL NEWS
![]() |
Magha-Pujan-was-done-with-the-city-circumam-bulation-and-Shobha-Yatra |
नगर परिक्रमा एवं शोभा यात्रा के साथ किया माघ पूजन , समारोह में रही सबकी भागीदारी, छात्र-छात्राओं ने किया सहयोग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर, महाकवि माघ विकास संस्थान, अम्बिका शिक्षा समिति, विप्र फाउण्डेशन, स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका मण्डल के संयुक्त तत्वावधान व नगरवासियों के सहयोग से आयोजित महा कवि माघ जयन्ती पर बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सुबह विश्वकल्याणार्थ मेधावृधि महायज्ञ का आयोजन किया गया । स्थानीय माघ चौक पर नगर परिक्रमा व भव्य शोभायात्रा के तहत नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है । जिसमें महा कवि माघ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
माघ पूजन के समय कार्यवाहक उप खंड अधिकारी नीरजकुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावत, प्रेमाराम बंजारा, जयरूपाराम माली, माणकमल भंडारी, डाॅ घनश्याम व्यास, दिनेश दवे नवीन, जबराराम भाटी, जब्बार खां कादरी, मुकेश सोलंकी सहित कई लोगों ने भी भाग लिया । माघ महापूजन के पश्चात माघ की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी में कुमारी आरजू सेठ द्वारा महा कवि माघ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । वरिष्ठ नागरिकों के अभिनंदन समारोह में कई लोगों का सम्मान किया गया । सूर्य नमस्कार भारत स्वाभिमान के कार्यक्रम में योग शिक्षक जेठाराम आचार्य द्वारा सूर्य नमस्कार कराया गया । पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम व श्रमदान के तहत भी नगरवासियों ने भाग लिया ।
मंगलवार को शाम को हुआ श्रीमाल पूजन
महा कवि माघ जयन्ती पर विशेष आयोजन के तहत मंगलवार को शाम को श्रीमाल पूजन के तहत भव्य आरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के लिए माणकमल भंडारी, बी के गीता गीता बहन तथा हेमलता जैन ने निर्णायक की भूमिका अदा की ।कार्यक्रम के दौरान मीठालाल जांगिड, अशोक धारीवाल, डाॅ अक्षय बोहरा, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, संदीप देसाई, नारायण जांगिड, घेवरचंद राजपुरोहित, श्याम खेतावत, प्रवीण शास्त्री, गोपालचन्द, डॉ. किशोरकुमार माली, दिनेश वत्सल, दिनेश जालोरी सहित कई लोगों ने भी भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें