अब कृष्णगंज में भी हुई नशा मुक्ति की पाठशाला - SIROHI NEWS
![]() |
Now-there-is-a-school-for-de-addiction-in-Krishnaganj-too |
अब कृष्णगंज में भी हुई नशा मुक्ति की पाठशाला - SIROHI NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
सिरोही ( 1 फरवरी 2025 ) SIROHI NEWS राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज में न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण उत्थान मानव संस्था के अधीन आईआरसीए सेंटर कालन्द्री की टीम से नटवरसिंह ने विद्यार्थियों को नशे से परहेज करने की हिदायत देखर बताया की नशे के चंगुल में फंसने के बाद व्यक्ति निकलने की कोशिश करता परन्तु उसे नशे की बीमारी से लड़कर वह नया जीवन जीने की तरफ बढ़ता तब तक उसके द्वारा किये गए पूर्व में कार्य से बहुत कुछ खो देता है।
उसको आर्थिक नुकसान के साथ समाज़ में उठने बैठने के काबिल नही होता है। अतः जितना हो सके नशे से दूर ही रहे। वही संस्था प्रधान देवेंद्र खत्री ने भी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक तलकाराम मेघवाल
रामनिवास,मुकेश कुमार मीणा, झालाराम, राघवेंद्रसिह,चौथा राम के साथ विद्यालय परिवार की मौजूदगी में नशा मुक्ति का सफल आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें