9 करोड़ की लागत से नून हवाई पट्टी पर होंगे सुदृढ़ीकरण, उन्नयन व सुविधा विकास के कार्य - JALORE NEWS
![]() |
Press-conference-regarding-budget-announcements-concluded |
बजट घोषणाओं के संबंध में प्रेस वार्ता सम्पन्न - Press conference regarding budget announcements concluded
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 23 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुम्बाराम चौधरी व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाआें के संबंध में मीडिया से हुए रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सर्वजन हिताय-समावेशी बजट प्रस्तुत किया है जिसमें आमजन की आवश्यकताओं एवं जन आशाओं के अनुरूप समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है।
प्रेस वार्ता में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि जालोर शहर के चारों ओर रिंग रोड़ के निर्माण की घोषणा जालोर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इसका निर्माण होने परयातायात भार में कमी आएगी वही आमजन को सुगम परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
प्रेस वार्ता में बजट घोषणा 2025-26 के तहत जाजूसन में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण, करड़ा में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय की स्थापना/क्रमोन्नयन, सांचौर में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय का भवन निर्माण, साण्डेराव मोकलसर सड़क (एमडीआर-203) 49 किमी (आहोर, भाद्राजून) का निर्माण कार्य (65 करोड़ रुपये), विरोल से गुजरात बोर्डर तक सड़क 3.5 किमी. (सांचौर) निर्माणकार्य (1 करोड़ 40 लाख रुपये), सिलू्राम से गुजरात बोर्डर तक सड़क 3.5 किमी. (सांचौर) का निर्माण कार्य (1 करोड़ 40 लाख रुपये), हरियाली से अरणाय तक सड़क 4 किमी. (सांचौर) का निर्माण कार्य (1 करोड़ 60 लाख रुपये), गोलासन उकाजी की ढाणी गुजरात बोर्डर तक सड़क 4.5 किमी. (सांचौर) का निर्माण कार्य (1 करोड़ 80 लाख रुपये), सांचौर में विभिन्न नवीन सड़कें का निर्माण कार्य (10 करोड़ रुपये), भाटकी से गुजरात बोर्डर तक सड़क 4.5 किमी. (सांचौर) का निर्माण कार्य (2 करोड़ 80 लाख रुपये), गुड़ाहेमा से सातपालिया मंदिर बाड़मेर सरहद तक सड़क 6 किमी. (सांचौर) का निमार्ण कार्य (3 करोड़ रुपये), ग्राम सिराणा से जिला सीमा सांचौर ग्राम रंगाला सरहद तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण कार्य 8 किमी. ( 3 करोड़ 20लाख रुपये), मुख्य सड़क वासन से धोरेश्वर महादेव मंदिर तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण कार्य 2 किमी. (70 लाख रुपये) सांचौर (एनएच-15) रानीवाड़ा-मण्डार-आबू रोड (एसएच-11) 107 किमी-स्टेट हाइवे की डीपीआर बनाने का कार्य (1 करोड़ 60 लाख रुपये), रोहिट (एनएच-65 के जंक्शन) से आहोर (एनएच-325 के जंक्शन) (एसएच-64) 82 किमी. हाईवे की डीपीआर बनाने का कार्य (1 करोड़ 20 लाख रुपये), जालोर-रेवतड़ा-सायला-बागोड़ा ब्रिज किमी. 33/00 में (एसएच-16बी) का निर्माण कार्य (25 करोड़ रूपये), जालोर शहर में ‘रिंग रोड़्’ के निर्माण का कार्य, सांचौर में रोडवेज बस स्टेण्ड से सम्बन्धी कार्य, सांचौर में सीवरेज व ड्रेनेज सम्बन्धी कार्य, सायला नगर पालिका हेतु नवीन नगर पालिका भवन निर्माण, सरनाऊ (सांचौर) में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जालोर में मैकेनिक व सिविल ब्रांच की सीटों में वृद्धि, जसवंतपुरा (जालोर) में नवीन महाविद्यालय, सांचौर में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास का निर्माण, सांचौर में खेल स्टेडियम की स्थापना, आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन,पादरली (आहोर), बड़गांव (रानीवाड़ा) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन,सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बेड क्षमता में वृद्धि, केशवना-जालोर में घुमन्तू-अर्द्ध घुमन्तू समुदाय के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण, जालोर में नवीन कारागृह का निर्माण कार्य, सांचौर में एग्रो फूड पार्क की स्थापना, सांचौर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भूपेन्द्र देवासी, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे सहित प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बजट घोषणाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता
रविवार को जालोर कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुम्बाराम चौधरी और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रेस वार्ता कर बजट घोषणाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समावेशी और जनहितकारी बजट प्रस्तुत किया है, जो प्रदेश को 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जालोर शहर को रिंग रोड की सौगात
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि जालोर शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने की घोषणा ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से यातायात का भार कम होगा और आमजन को सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी।
बड़ी घोषणाएँ: सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है:
➡️ सड़क निर्माण और अवस्थापना विकास
✅ सांचौर, आहोर, भाद्राजून और अन्य क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाएँ मंजूर।
✅ जालोर-रेवतड़ा-सायला-बागोड़ा ब्रिज (25 करोड़ रुपये)।
✅ सांचौर में रोडवेज बस स्टैंड के लिए नए कार्य।
✅ विरोल से गुजरात बॉर्डर, सिलूराम से गुजरात बॉर्डर और भाटकी से गुजरात बॉर्डर तक नई सड़कें।
➡️ शिक्षा और खेल सुविधाएं
✅ जसवंतपुरा में नया महाविद्यालय।
✅ जालोर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच (मैकेनिकल और सिविल) जोड़ी जाएगी।
✅ सांचौर में बालिका छात्रावास और खेल स्टेडियम का निर्माण।
➡️ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
✅ आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
✅ बड़गांव और पादरली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेड किया जाएगा।
✅ सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेड क्षमता में वृद्धि होगी।
➡️ औद्योगिक और प्रशासनिक विकास
✅ सरनाऊ (सांचौर) में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा।
✅ सांचौर में एग्रो फूड पार्क बनाया जाएगा।
✅ जालोर में एक नया कारागृह (जेल) बनेगा।
✅ सांचौर में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम का उन्नयन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें