हिन्दू समाज को जागृत व संगठित होने की जरूरत – जगदीश सोनी - JALORE NEWS
![]() |
RSS-procession-took-place-in-Bishangarh |
बिशनगढ़ में निकला आरएसएस का पथ संचलन - RSS procession took place in Bishangarh
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 3 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS निकटवर्ती बिशनगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बसन्त पंचमी के अवसर पर रविवार को बिशनगढ़ मण्डल के सभी सात गांव बिशनगढ़, नरसाणा, मूडी, बालवाड़ा, तीखी, पहाड़पुरा व खानपुर के स्वयं सेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया।
संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक संघ की गणवेश धारण कर नगर की मुख्य सड़क स्थित स्कूल मैदान में एकत्रित हुए। जहां प्रार्थना व भगवा ध्वज को प्रणाम के बाद कदम से कदम मिलाकर घोष की धुन पर चलते हुये पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, जैन मन्दिर से मैन चौहटा पर घूमकर पोस्ट ऑफिस के आगे से आखरिया व नगर के मुख्य मार्गो से नेशनल हाईवे के पास होकर मुख्य सड़क स्थित रामदेवजी के मन्दिर से होते हुये पुनः स्कूल मैदान पहुंचा।
स्कूल मैदान में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग सहकार्यवाह जगदीश सोनी ने स्वयं सेवकों व ग्रामीणों को संबोधित हुये कहा कि आज बसन्त पंचमी व हलाहल चतुर्थी भी है इस पावन संयोग के दिन बिशनगढ़ में संचलन का निकलना बड़े ही सौभाग्य की बात है। आज के समय में हिन्दू समाज को जागृत व संगठित होने की जरूरत की जरूरत है।
साथ ही बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने स्थापना के 100वें साल में प्रवेश में प्रवेश किया है, यह एक ऐतिहासिक पल है। 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी, यह संगठन अनुशासन और देशभक्ति का अनूठा प्रतीक है। आरएसएस समाजसेवा के कार्यों को करके और अपने शैक्षिक प्रयासों के माध्यम से देश के कल्याण के लिए समर्पित देशभक्तों को तैयार करके हर वर्ग को सशक्त बना रहा है।
सहकार्यवाह सोनी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि संघ भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। इसके साथ ही संघ को मजबूत करने के लिये बिशनगढ़ सहित मण्डल के सभी गांवो में नियमित शाखा लगाकर संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।
पथ संचलन का नगर में जगह-जगह व्यापारियों, समाजसेवियों, माता बहिनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं नगर वासियों द्वारा रास्ते में जगह–जगह रंगोलिया भी बनाई गई। संचलन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें