Bhinmal news
आदर्श विद्या मंदिर बालिका में सूर्य सप्तमी पर छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार - BHINMAL NEWS
![]() |
आदर्श विद्या मंदिर बालिका में सूर्य सप्तमी पर छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS आदर्श विद्या मंदिर बालिका में सूर्य सप्तमी पर छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
प्राचार्य नीमा आचार्य ने बताया की गाँधी चौक स्थित विद्यालय में सूर्य सप्तमी के अवसर पर शिक्षक, अभिभावकों सहित करीब 425 विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक के निर्देशन में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। छात्राओं ने योग के अलग-अलग 12 आसन्न किये। प्राचार्य ने योग का महत्व बताते कहा कि योग करने से तन व मन स्वस्थ रहते है।
हम अपने जीवन में योग करके विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं। योग करने से मानसिक एवं शारीरिक तनाव दूर होते हैं। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें