समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर संघन टिकट जांच अभियान से रेलवे को आय
![]() |
Railways-earns-income-from-intensive-ticket-checking-campaign-on-Samdari-Bhildi-railway-route |
समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर संघन टिकट जांच अभियान से रेलवे को आय
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 4 फरवरी 2025 ) जोधपुर मंडल के समदड़ी - भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे संघन टिकट जांच अभियान से बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही टिकट खिड़कियों पर टिकट लेने वाले यात्रियों की तादाद बढ़ गई है।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के नेतृत्व में चलाए जा रहे संघन टिकट जांच अभियान के कारण जहां समदड़ी - भीलड़ी सेक्शन में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है वहीं अनाधिकृत वेंडरों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
रेलवे के इस अभियान से बेटिकट यात्रियों से होने वाले राजस्व के साथ- साथ बुकिंग विंडो पर भी टिकटों की अधिक बिक्री होने लगी है जिससे रेलवे की आय में भी वृद्धि आंकी गई है।
उल्लेखनीय है कि समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर दौड़ने वाली ट्रेनों में नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान को रेल प्रशासन ने जारी रखने का निर्णय लिया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें