चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अफीम और डोडा पोस्त का सप्लायर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Opium-and-poppy-husk-supplier-arrested-large-quantity-of-drugs-seized |
चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अफीम और डोडा पोस्त का सप्लायर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 9 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख जारी है। इसी कड़ी में चितलवाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17.022 किलोग्राम डोडा पोस्त, 51 ग्राम अफीम का दूध और 656 ग्राम अफीम बनाने में प्रयुक्त मिश्रित पदार्थ (कांटा) जब्त किया है। इस मामले में मुख्य सप्लायर साजनराम (53) पुत्र काछबाराम जाति विश्नोई (पंवार), निवासी मालवाडा को गिरफ्तार किया गया है।
IG के निर्देश पर चला अभियान
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार (जोधपुर रेंज) के निर्देशानुसार जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों, शराब और वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रतनू और सांचौर वृताधिकारी श्री कार्बले शरण गोपीनाथ (आईपीएस) के सुपरविजन में चितलवाना थाना अधिकारी श्री बलदेवराम के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
घर पर छापा मारकर पकड़ा सप्लायर
08 फरवरी 2025 को पुलिस को एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि मालवाडा गांव में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साजनराम के घर पर दबिश दी, जहां से डोडा पोस्त, अफीम का दूध और अन्य नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद हुई।
NDPS एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने साजनराम को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15, 18 के तहत प्रकरण संख्या 21/2025 दर्ज किया है। आरोपी से डोडा पोस्त और अफीम की खरीद-फरोख्त और तस्करी में जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम ने दी सफलता
चितलवाना थाना पुलिस टीम:
बलदेवराम, उप निरीक्षक (थानाधिकारी)
रामलाल, हेड कांस्टेबल
शकूर खाँ, हेड कांस्टेबल
ओमाराम, कांस्टेबल
लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल
कमलेश कुमार, कांस्टेबल
रेखा म, महिला कांस्टेबल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सांचौर की टीम:
अशोक कुमार, कांस्टेबल
जगराम, कांस्टेबल
हडमानराम, कांस्टेबल
जालोर पुलिस की जनता से अपील
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर ने आमजन, विशेष रूप से युवाओं से नशे से दूर रहने और मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
📞 सूचना देने के लिए संपर्क करें:
👉 जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष व्हाट्सएप हेल्पलाइन: 7727050726
जालोर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान जारी रखेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें