मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा - JALORE NEWS
![]() |
Drought-day-declared-for-by-elections-of-Panchayati-Raj-institutions |
मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 11 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के तहत चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य तथा बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी, शुक्रवार को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135(ख) के प्रावधान अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोक सभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जायेगा। अवकाश मंजूर किये जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या कोई कमी नहीं की जायेगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया ऐसे किसी दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नहीं होगी तो इस बात के होते हुए भी उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जायेगी, जो इस दिन उसे अवकाश मंजूर न किये जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक उपधारा (1) या उपधारा (2) के उपबंधों का उल्लघंन करेगा तो ऐसे नियोजक पर 500 रूपयों तक का जुर्माना लगाया जायेगा। यह धारा किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नहीं होगी जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संबंधित पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को उनके चुनाव क्षेत्र में मतदान दिवस 14 फरवरी, शुक्रवार के लिए उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगार को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, उनको संवैतनिक अवकाश के लिए विनिर्दिष्ट किया गया हैं ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सकें।
---------------------------------------------------------
पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित - Drought day declared for by-elections of Panchayati Raj institutions
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रमानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए 14 फरवरी को पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों व उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य व बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी, शुक्रवार को मतदान करवाया जाना निश्चित है। वित्त (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार जिले में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र चितलवाना पंचायत समिति की जानवी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 1 से 11 तक, केसूरी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 1 से 9 तक, खासरवी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 5 से 9 तक व सूंथड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 6 से 9 तक तथा बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में 12 फरवरी, 2025 को सायं 5 बजे से लेकर 14 फरवरी, 2025 को सायं 5 बजे तक एवं मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
------------------------------------------------------------
एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर तहसील की बाकरारोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में हो रहा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन
जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत 10 से 12 फरवरी तक जालोर तहसील के बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें किसानों की फार्मर आईडी बनाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
मंगलवार को जालोर तहसील की बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया गया।
--------------------------------------------------------------------
तकनीकी समस्या के कारण जालोर तहसील के अलावा अन्य तहसीलों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर स्थगित
राजस्व विभाग के निर्देशानुसार जिले में आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के दौरान एप्लीकेशन संबंधित तकनीकी समस्याओं के मध्यनजर फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से जिले में केवल जालोर जिला मुख्यालय की तहसील जालोर में 2 ग्राम पंचायतों (2 शिविर प्रति जिला) पर शिविर संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिले की शेष तहसीलों पर पूर्व निर्धारित शिविर कार्यक्रमों को तकनीकी समस्याओं का सामाधान होने तक स्थगित किया गया है ।
-------------------------------------------------------------
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा बुधवार को भीनमाल में होगा शिविर का आयोजन
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्गों को आसान शर्तों के साथ कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराने तथा ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ में शामिल मोजड़ी उद्योग को बढ़ाने, मार्केटिंग के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 12 फरवरी, बुधवार को दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जीनगर बस्ती, भीनमाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि शिविर में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ ही योजनान्तर्गत इच्छुक उद्यमियों के आवेदन तैयार किए जाएंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें