प्रदेश में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए 24 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान - JALORE NEWS
![]() |
Timely-identification-treatment-and-prevention-of-TB-will-be-strengthened |
टीबी की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम को किया जाएगा सुदृढ़ - Timely identification, treatment and prevention of TB will be strengthened
जालौर ( 14 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश को टीबी मुक्त करने दिशा में काम किया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदेश में राज्य क्षय अनुभाग, राजस्थान की ओर से सम्पूर्ण राज्य में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की दिशा में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में 24 मार्च, 2025 तक संचालित होने वाले इस अभियान का उद्देश्य टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन को गति देना, समुदाय में टीबी की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम को सुदृढ़ करना है।
राज्य में इस अभियान के सफल संचालन हेतु विगत दिनों प्रमुख शासन सचिव, श्रीमती गायत्री राठौड़ के निर्देशन में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने बैठक आयोजित कर सभी संयुक्त निदेशक (जोन), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उनकी टीम, जिला आईईसी समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों को अभियान सफल बनाने के संबंध में निर्देशित किया है।
अभियान के तहत प्रमुख इंडिकेटर्स संदिग्ध टीबी मामलों की जांच (प्रति 1000 जनसंख्या पर 30 से अधिक), टीबी नोटिफिकेशन दर (प्रति 1000 जनसंख्या पर 1 से कम), उपचार सफलता दर (85 प्रतिशत लक्ष्य), ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट (60 प्रतिशत मरीजों के लिए), निक्षय पोषण योजना का लाभ (100 प्रतिशत लक्ष्य), निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट वितरण (100 प्रतिशत लक्ष्य) निर्धारित किए गए हैं।
मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि इस अभियान के तहत संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों का आमुखीकरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला क्षय रोग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे।
राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस अभियान के माध्यम से टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस अभियान से जोड़ा जाए। अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा तथा सभी हितधारकों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह एक व्यापक और विस्तृत कार्य योजना है, जो टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए बनाई गई है। इसमें जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न हितधारकों की भूमिका, आईईसी गतिविधियाँ, संभावित टीबी रोगियों की पहचान, उपचार दर, निक्षय पोषण योजना, निक्षय मित्र पहल, तंबाकू नियंत्रण, स्कूल प्रतियोगिताएँ, मीडिया अभियान, सामुदायिक जागरूकता, और समापन समारोह जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ शामिल की गई हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें